Giridih News: अभियंताओं की टीम ने की विद्यालय के जर्जर कमरों की जांच

Giridih News: इसरी स्थित भगत मध्य विद्यालय के जर्जर हो चुके कमरों की जांच के लिये शुक्रवार को गिरिडीह उपायुक्त के निर्देश पर एनआरइपी के अभियंताओं की टीम विद्यालय पहुंची.

By MAYANK TIWARI | August 1, 2025 9:55 PM
an image

टीम में कार्यपालक अभियंता प्रेमचंद कुजूर, सहायक अभियंता नागेंद्र किस्कू और कनीय अभियंता दशरथ शर्मा शामिल थे. जांच के दौरान जिप सदस्य सुनीता कुमारी, भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे. इस दौरान अभियंताओं की टीम ने एक-एक कर विद्यालय के सभी कमरों की जांच और मापी की. जांच के दौरान टीम विद्यालय भवनों को जर्जर पाया. इस संबंध में जांच टीम का नेतृत्व कर रहे कार्यपालक अभियंता ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर विद्यालय भवन की जांच करने पहुंचे हैं. विद्यालय भवनों की हालत काफी जर्जर हो गयी है. सीवेज की भी समस्या है. कुछ भवनों को ध्वस्त कर नया बनाने की आवश्यकता है जबकि दो कमरों वाले भवन को मरम्मत करने की. रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त के समक्ष सौंपा जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version