अवैध तरीके से होटल में शराब परोसे जाने की सूचना पर गांडेय पुलिस ने गांडेय-अहिल्यापुर मुख्य मार्ग पर गांधीनगर में संचालित साईं होटल में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अवैध रुप से बिक्री के लिए रखी शराब व बीयर की बोतलें बरामद की. इसके बाद कांड संख्या 42/25 दर्ज करते हुए होटल संचालक सच्चू रवानी उर्फ शंकर रवानी को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया. गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साई लाइन होटल में बिक्री के लिए अवैध तरीके से शराब मंगवाया गया है. इसे लेकर दल-बल के साथ उक्त होटल में छापेमारी कर शराब को जब्त करते हुए संचालक को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी दल में एएसआई मणिलाल सिंह, रोशन सिंह सहित गांडेय थाना के कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें