Giridih News: विस पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति पहुंची गिरिडीह, की समीक्षा
Giridih News: झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक बुधवार को गिरिडीह के नया परिसदन भवन में देर शाम को शुरू हुई.
By MAYANK TIWARI | April 23, 2025 11:28 PM
समिति के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पर्यावरण और प्रदूषण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान समिति के अध्यक्ष ने पर्यावरण एवं प्रदूषण से संबंधित कई विषयों की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की. साथ ही साथ इस दिशा में उठाये गये कदम की जानकारी ली गयी.
अधिकारियों को दिये कई निर्देश
समिति ने अधिकारियों को कई नर्देश भी दिये. बैठक में सिसई के विधायक जिग्गा सुशरण होरो, पोटका के विधायक संजीव सरदार मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, डीएफओ मनीष तिवारी, नगर प्रशासक प्रशांत लायक समेत संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .