गावां बीआरसी कार्यालय के प्रमाण में सोमवार को दिव्यंगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं की जांच की गयी. कार्यक्रम में टीएलएम किट 4, चश्मा 10, व्हील चेयर कमबोर्ड 3, ब्रेल किट 2, ब्रेल केन 2, बैटरी संचालित साइकिल 11, व्हील चेयर 9, ट्राई साइकिल 5, कैलीपर 8, बैसाखी 4, श्रवण यंत्र 42, एल्बो स्पोर्ट कर्च 14 और रोलेटर 12 का वितरण किया गया. बताया गया कि पिछली बार जिन छात्र छात्राओं की जांच हुई है,उनके बीच सामग्रियों का वितरण किया गया. इस बार जांच रिपोर्ट विभाग को भेजी गई है. सामग्री उपलब्ध होने पर उनके बीच भी सामग्री वितरित की जाएगी. कार्यक्रम का आयोजन एलिम्को भुनेश्वर के सहयोग से किया गया. मौके पर ऑडियोलॉजिस्ट ज्ञानेन्दु कुमार सिंह, पिंटू कुमार, दिलीप कुमार मेहता, वरुण कुशवाहा, शिवाली मुखर्जी, गंगाधर पांडेय, राजीव रंजन, राहुल कुमार व विशाल कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें