परिजनों को यह पता नहीं चल रहा है कि वह किस स्थिति में हैं. प्रशासनिक महकमा भी कुछ भी बता रहा है. इससे मजदूर के परिजनों की चिंता बढ़ रही है. इधर, नेताओं का दौरा बगोदर के दोनों गांव में हो रही है. मांडू विधायक तिवारी महतो और डुमरी विधायक जयराम महतो गांव पहुंचे और परिजनों को हिम्मत बढ़ाया. मालूम रहे कि नाइजर के सकोरा में आतंकियों और सैन्य बलों के बीच कैंप में गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो के चार मजदूर चंद्रिका महतो, फलजीत महतो, राजू कुमार, संजय कुमार व मुंडरो के एक मजदूर उत्तम महतो को बीते शुक्रवार को अगवा कर ले गये.
संबंधित खबर
और खबरें