Giridih News : पारसनाथ कॉलेज में फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम

Giridih News : शैक्षणिक उपलब्धियों की दी जानकारी

By MANOJ KUMAR | April 26, 2025 12:31 AM
feature

Giridih News : पारसनाथ कॉलेज महाविद्यालय में शुक्रवार को आईक्यूएसी प्रकोष्ठ ने फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया. उच्चतर शिक्षण संस्थानों के परिपेक्ष्य में नयी शिक्षा नीति 2020 विषयक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता आदर्श कॉलेज राजधनवार के प्राचार्य डॉ बिमल कुमार मिश्रा उपस्थित थे. इस दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज मिश्र ने किया. शुरुआत मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य ने की. आइक्यूएसी के समन्वयक राज कुमार मेहता ने फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. एनइपी के समन्वयक डॉ पिंटू पांडेय ने मुख्य अतिथि को शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दी. प्राचार्य समेत उप प्राचार्य यशवंत कुमार सिन्हा, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. योगेश प्रसाद ने भी नयी शिक्षा नीति पर अपने विचारों को रखा. मुख्य अतिथि ने पावर प्वाइंट के माध्यम से नयी शिक्षा नीति- 020 के लक्ष्य, उद्देश्य, मुख्य सिद्धांत, तकनीकी पहलुओं समेत उच्चतर शिक्षण संस्थानों के मानक, पाठ्यक्रम, अपेक्षित परिणाम तथा चुनौतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कहा कि नयी शिक्षा नीति पांच स्तंभों पर आधारित है. इस दौरान मुख्य अतिथि व प्राचार्य ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न दिया. संचालन परीक्षा नियंत्रक गौतम कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक प्रतिनिधि डॉ शशिभूषण ने किया. मौके पर झारखंड कॉलेज डुमरी के उमाशंकर राय, मनोज तिवारी, घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर की डॉ सीमा कुमारी, मो फिरोज, रंजन कुमार, टेकलाल महतो डिग्री कॉलेज विष्णुगढ़ के राहुल गुप्ता, कृष्णा बैठा, पारसनाथ कॉलेज के प्राचार्य मो इसरायल, मुजफ्फर हुसैन, डॉ उमा पांडेय, मधु जायसवाल, संगीता कुमारी, गुलाबचंद यादव, डेगलाल महतो, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version