Giridih News: ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने सौंपा डीएसओ को ज्ञापन

Giridih News: ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप एसोसिएशन ने शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) गुलाम समदानी को एक ज्ञापन सौंपा है.

By MAYANK TIWARI | May 3, 2025 8:58 PM
an image

ज्ञापन के माध्यम से डीएसडी की मनमानी रोकने और जिले के सभी 1945 जनवितरण विक्रेता को माह के 10दिनों के अंदर खाद्यान्न पहुंचाने की मांग की गयी. जिलाध्यक्ष राजेश बंसल ने कहा कि अप्रैल माह में जिले के अधिकांश जनवितरण विक्रेताओं को माह के अंत में खाद्यान्न दिया गया और बहुत से विक्रेता को खाद्यान्न मिला ही नहीं. इधर, डीएसडी के संवेदक ने ऑनलाइन डिस्पैच दिखा दिया है.

वन मंथ वन साइकिल के तहत माह के अंदर ही वितरण करना है

कहा कि वन मंथ वन साइकिल के तहत माह के अंदर ही वितरण करना है, माह के अंत में खाद्यान्न मिलने से इस टू जी व्यवस्था में वितरण संभव नहीं है. इसलिए माह के अंतिम दस दिन से पूर्व खाद्यान्न सभी डीलर को मिले, ताकि कार्डधारियों के बीच वितरण में परेशानी ना हो. इसकी प्रतिलिपि डीसी समेत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामले विभाग को भी प्रेषित की गयी है. मौके पर अमित कुमार, भुनेश्वर नारायण यादव, लक्ष्मण साहू, धीरज सिंह, सुबोध कुमार, राजकुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version