झारखंड में दूध की गाड़ी से नकली अंग्रेजी शराब की हो रही थी तस्करी, दो लाख की शराब के साथ वैन जब्त, दो को जेल

झारखंड के गिरिडीह में दूध की गाड़ी में नकली अंग्रेजी शराब छिपाकर कारोबार करनेवालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने दो लाख की नकली अंग्रेजी शराब जब्त की है. 50 पेटी शराब के साथ वाहन जब्त किया गया है. मिल्क वैन के ड्राइवर और खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.

By Guru Swarup Mishra | May 29, 2025 12:12 AM
feature

गांडेय (गिरिडीह)-दूध की गाड़ी में छिपाकर नकली शराब का कारोबार करनेवाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बिहार ले जाने की गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, इंस्पेक्टर कमाल खान, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सानी, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी व अन्य पुलिस टीम ने मंगलवार की रात करीब एक बजे अहिल्यापुर थाना गेट के समीप विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सफलता हासिल की. बुधवार को एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने अहिल्यापुर थाने में प्रेस कांफ्रेस कर पूरे मामले की जानकारी दी.

दो लाख की शराब जब्त


एसडीपीओ ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के बाद उनके निर्देश पर गठित टीम ने टुंडी अहिल्यापुर मोड़ मुख्य सड़क की ओर से वाहन पंजीयन संख्या बी आर 01 जी एच 4126 को आते देख अहिल्यापुर थाना के पास रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वाहन चालक ने वाहन को तेजकर भगाने का प्रयास किया. इससे पुलिस टीम द्वारा बैरिकेटिंग के सहयोग से उसे रोका गया. जांच के क्रम में वाहन में छुपाकर रखे अवैध विदेशी शराब की 50 पेटी रायल स्टैग, प्रत्येक पेटी में 24 बोतल 375 एम एल का 1200 बोतल, जिसका अनुमानित मूल्य करीब दो लाख रुपए था, उसे जब्त किया.

दो को पुलिस ने भेजा जेल


वाहन पर लदे शराब के संबंध में चालक एवं उपचालक कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद बिहार के बेगुसराय थाना के गाछीटोला निवासी 24 वर्षीय सरवन पासवान, पिता जनक पासवान एवं बरौनी थाना क्षेत्र के बथौली गांव निवासी 28 वर्षीय बीरबल तांती,पिता प्रमोद तांती को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने वाहन एवं अवैध शराब को जब्त कर वाहन के चालक, उपचालक, मालिक एवं अवैध विदेशी शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पकड़ाये दोनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि अवैध शराब का व्यापार करने वाले कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है. पुलिस अवैध शराब बनानेवाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. मौके पर इंस्पेक्टर कमाल खान, गांडेय, अहिल्यापुर एवं ताराटांड़ थाना प्रभारी, प्रफुल्ल पांडेय, प्रदीप कुमार यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड की मुख्य सचिव और JSSC के सचिव को जारी किया नोटिस, जतायी नाराजगी

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version