Giridih News: म़ॉनसून शुरू होने के साथ ही हो रही झमाझम बारिश से उत्साहित देवरी प्रखंड के किसान कृषि कार्य में जुट गये हैं. कृषकों ने धान, मक्का, मड़ुआ, बाजरा की बुआई शुरू कर दी है. मंगलवार को बड़ी संख्या में किसानों ने चतरो की सप्ताहिक हाट में लकड़ी से निर्मित कृषि यंत्रों की खरीदारी की. इसमें लकड़ी से निर्मित हल, जुआठ, फावड़ा की बल्ली आदि उपकरण की खरीदारी की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें