चतरो-गावां मुख्य सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के नायकडीह गांव के पास टेंपो की चपेट में आने से बाइक सवार ससुर-दामाद सातो हाजरा व वीरेंद्र हाजरा घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सातो हाजरा को गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक जमुआ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ गांव निवासी सातो हाजरा मंगलवार की रात में अपने दामाद पंदनिया गांव निवासी वीरेंद्र हाजरा के साथ बाइक से जगई गांव अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. इसी क्रम में नायकडीह के पास टेंपो ने बाइक में धक्का मारा और भाग गया.
संबंधित खबर
और खबरें