गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पश्चिमी पंचायत के खेरडा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें करीब छह लोग घायल हो गये. प्रथम पक्ष के जितेंद्र साव का कहना है कि वे अपनी जमीन पर लंबे समय से खेती करते आ रहे हैं. उक्त जमीन केवाला से हासिल है, इसका रसीद भी हर साल कटता है. कहा कि बीते दिन निरंजन यादव, चितरंजन यादव, शिव पूजन यादव, मनोरंजन यादव चारो पिता अमीर महतो एवं जितेंद्र यादव पिता कुंदन यादव मेरे जमीन पर जबर्दस्ती खेत जोतने लगे. जब मैं करने गया तो सभी लोगों ने लाठी-डंडों से मेरी मां और पिता के साथ मारपीट न गाली-गलौज करने लगे. वहीं दूसरे पक्ष के चितरंजन यादव ने भी थाना में आवेदन देकर कहा है कि वे अपनी खतियानी जमीन पर जोत-अवाद कर रहे थे. तभी जितेंद्र साव, राजवंती देवी, धीरज कुमार, आशा देवी आदि हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे. वहीं मेरी पत्नी को गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर कांड संख्या 81/25 व 82/25 के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें