बिरनी थाना क्षेत्र के पथलडीहा में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे भागीरथ मोदी व एतवारी सिंह के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्ष के 13 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी लाया गया. घायलों में प्रथम पक्ष के नीतीश मोदी (26), लोकमतिया देवी (35), भागीरथ मोदी (55), उसकी पत्नी बेबी देवी (52), दीपक मोदी (30), अजय मोदी उर्फ मंटू (28), ठाकुरी साव (52), प्रमिला देवी (40) और दूसरे पक्ष के एतवारी सिंह, पारो देवी, उमेश सिंह, सुनीता देवी (50) व बासुदेव सिंह शामिल है. सभी घायलों का इलाज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो ताजुद्दीन ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें