महुआर पंचायत के दुधीडीह गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर बीस लोगों को अभियुक्त बनाया है. आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. एक पक्ष के मिथलेश मंडल के आवेदन पर कांड संख्या79/25 के तहत केस दर्ज किया गया है जिसमें उमेश मंडल सहित दस को नामजद अभियुक्त बनाया गया है वहीं दूसरे पक्ष के कुंदन मंडल के आवेदन पर कांड संख्या 81/25 के तहत केस दर्ज करते हुए बुधन मंडल सहित दस को अभियुक्त बनाया गया है. बताया जाता है कि एक जमीन पर दोनों पक्षों के लोग लंबे समय से अपनी अपनी दावेदारी जता रहे थे. शनिवार को विवादित जमीन पर कार्य करने को लेकर दोनों पक्ष के लोग आमने सामने हो गये और मारपीट शुरू हो गया. घटना में कुछ लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. इधर दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज करते हुए पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें