सरिया थाना क्षेत्र के बाल्हेडीह में गुरुवार की रात जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें पति-पत्नी घायल हो गये. घायल समरेश सिंह ने सरिया थाना में एक आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि उसके हिस्से की जमीन पर उसका सगा भाई लखन सिंह अपने परिजनों के साथ मकान बना रहा था. मना करने पर वह मारपीट की धमकी देता था. इसकी शिकायत पूर्व में सीओ व सरिया थाना में की थी. अधिकारियों ने उक्त जमीन पर कार्य करने पर रोक लगा दी थी. लेकिन, गुरुवार की रात उसका भाई लखन सिंह, चरण सिंह, प्रमिला देवी, बिजंती देवी आदि लोग चुपके से मकान बनाने का काम कर रहे थे. जानकारी मिलने पर वह और उनकी पत्नी किरण देवी वहां पहुंची तथा कार्य रोकने का आग्रह किया. इसी बीच उक्त लोगों ने दोनों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इसमें उसका सिर फट गया. जबकि, उसकी पत्नी भी आंशिक रूप से घायल है. दोनों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें