Giridih News :जमीन विवाद में मारपीट, एक की मौत

Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र कारोडीह( लहंगिया) गांव में हुई मारपीट की घटना में कार्तिक रविदास पिता तेजो दास गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

By PRADEEP KUMAR | June 1, 2025 12:01 AM
an image

जमुआ थाना क्षेत्र कारोडीह( लहंगिया) गांव में हुई मारपीट की घटना में कार्तिक रविदास पिता तेजो दास गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस बाबत मृतक के पोता अमर कुमार दास ने थाना में दिये गये आवेदन कहा कि शनिवार की देर शाम को उसके दादा अपना खेत देखकर घर लौटे थे और अपने भतीजा आरोपी देवनंदन दास को कह रहा था कि तुम मेरे हिस्से का जमीन क्यों जोत लिया है. इस क्रम में सुरेश दास, रधिया देवी,अशोक रविदास, रामकिशुन दास, पूरन दास, किशोरी दास, प्रदीप दास सभी हरवे-हथियार लैस होकर आये और दादा पर जानलेवा हमला कर दिया. देवनंदन दास ने कुल्हाड़ी से मेरे दादा कार्तिक दास के माथा पर प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. हो-हल्ला सुनकर लक्ष्मण दास, रंजीत, राजन दास जब बचाने आये, तो अशोक दास, किशोरी दास, प्रदीप दास ने हमला कर उन्हें भी जख्मी कर दिया है. उनका इलाज गिरिडीह में चल रहा है. कहा कि आरोपी पूर्व में भी मारपीट करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. पुलिस आवेदन के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. इलाज में लापरवाही का आरोप

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version