जमुआ थाना अंतर्गत मेंढ़ो चपरखो पंचायत के तरिया गांव के रहनेवाले हेमलाल यादव व चांदो यादव के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी, इसमें दो लोग घायल हो गये. दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ जमुआ थाना में अलग-अलग कांड दर्ज कराया है. इसमें एक पक्ष के सोमर यादव ने बताया कि मेरी पुश्तैनी जमीन पर चांदो यादव, बबलू यादव, नीरज यादव आदि हर्वे हथियार लेकर कब्जा कर रहे थे. जब मेरी दिव्यांग पत्नी संजु देवी रोकने गयी तो आरोपियों ने उसपर हमला बोल दिया. इसके बाद हो-हल्ला सुनकर जब मैं जब वहां गया, तो उनलोगों ने लोहे के रॉड से हमला कर दिया, इससे मेरा सिर फट गया. इसके बाद आरोपियों ने मेरे पैर पर भी कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जिससे मैं जख्मी हो गया. इधर द्वितीय पक्ष के चांदो यादव ने भी लालू यादव व हेमलाल यादव आदि पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जमुआ थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मेरी जमीन की जबरन लालू यादव. हेमलाल यादव आदि मिलकर घेराबंदी कर रहे थे. जब मना करने गए तो आरोपियों ने हम पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें मेरा माथा फट गया. जमुआ थाना प्रभारी ने दोनों के आवेदन के आधार पर कांड संख्या दर्ज करते हुए लालू यादव, पिता बैजनाथ यादव, हेमलाल यादव, पिता घनश्याम यादव व चांदो यादव, पिता पूणे यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें