गांडेय थाना क्षेत्र के चेंगरबाद में मंगलवार की रात जमीन विवाद में मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों से एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी लाया गया. सीएचसी में सभी घायलों का इलाज किया गया. कुछ घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायलों में पहले पक्ष से विक्रम चोड़े (22), जगदीश चोड़े (55) व मुरुलाल चोड़े (33) तथा दूसरे पक्ष के लखन चोड़े (50), मीरुलाल चोड़े (35) और कुलपति सोरेन (30) शामिल हैं. बताया जाता है कि मंगलवार को एक पक्ष ने धान का बीज लगाया गया था. इस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जतायी. इसके बाद दोनों पक्षों में बहस और फिर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें