पिंकू धनबाद जिले के मनियाडीह थाना क्षेत्र के नावाटांड़ का रहनेवाला था. पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति मंगलवार की रात करीब 12 बजे काम से लौट रहे थे. ताराटांड़ थाना के गश्ती दल में शामिल एएसआइ मूसा खान, हवलदार विनोद कुमार तिवारी, बोनेश्वर सोरेन और निजी चालक दिनेश तुरी ने उनकी गाड़ी रोक ली. पिंकू के साथी गुरुदेव टुडू को जबरन वाहन से उतारा और पैसे की मांग की. मना करने पर पॉकेट से जबरन पैसे निकाल लिये और जातिसूचक गालियां दीं. इसके बाद पिंकू रविदास और गुरुदेव पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया. गुरुदेव किसी तरह जान बचाकर भाग निकला. उसके पति को पुलिसकर्मियों ने जमीन पर पटककर छाती और पेट पर लगातार लाठियां बरसायीं. आरोप है कि एएसआइ मूसा खान पिंकू की छाती पर चढ़ गये. इस कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें