Giridih News: पिटाई से टुंडी के चालक के मौत मामले में एएसआइ समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज

Giridih News: ताराटांड़ थाना पुलिस ने बोरवेल वाहन के ड्राइवर पिंकू रविदास के मौत मामले में तीन पुलिसकर्मियों व एक निजी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एएसआइ मूसा खान, हवलदार विनोद कुमार तिवारी, बोनेश्वर सोरेन और निजी चालक दिनेश तुरी आरोपी बनाये गये हैं. मृतक पिंकू की पत्नी वीणा देवी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

By MAYANK TIWARI | May 9, 2025 12:22 AM
an image

पिंकू धनबाद जिले के मनियाडीह थाना क्षेत्र के नावाटांड़ का रहनेवाला था. पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति मंगलवार की रात करीब 12 बजे काम से लौट रहे थे. ताराटांड़ थाना के गश्ती दल में शामिल एएसआइ मूसा खान, हवलदार विनोद कुमार तिवारी, बोनेश्वर सोरेन और निजी चालक दिनेश तुरी ने उनकी गाड़ी रोक ली. पिंकू के साथी गुरुदेव टुडू को जबरन वाहन से उतारा और पैसे की मांग की. मना करने पर पॉकेट से जबरन पैसे निकाल लिये और जातिसूचक गालियां दीं. इसके बाद पिंकू रविदास और गुरुदेव पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया. गुरुदेव किसी तरह जान बचाकर भाग निकला. उसके पति को पुलिसकर्मियों ने जमीन पर पटककर छाती और पेट पर लगातार लाठियां बरसायीं. आरोप है कि एएसआइ मूसा खान पिंकू की छाती पर चढ़ गये. इस कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गयी.

एसपी ने दिये जांच के आदेश

ड्राइवर पिंकू रविदास के मौत मामले में पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगने के बाद एसपी डॉ विमल कुमार ने बुधवार को ही गश्ती टीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. एएसआइ मूसा खान, हवलदार विनोद कुमार तिवारी और बाणेश्वर सोरेन पर ड्यूटी के दौरान एक आम नागरिक से जबरन वसूली, मारपीट और हत्या करने का आरोप लगा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जांच का आदेश दिया है. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version