Giridih News: बेंगाबाद के हतवा जंगल में इन दिनों अगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. रोज कई अलग-अलग जगहों पर आग लगने से वन संपदा को नुकसान हो रहा है. वहीं विभागीय कर्मियों को भी आग बुझाने में परेशानी झेलनी पड रही है. वनकर्मी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए जंगल में आग नहीं लगाने की अपील कर रहे हैं. इसके बावजूद महुआ चुनने के लिए जंगल में आग लगाने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को हतवा जंगल के आधा दर्जन स्थानों पर आग लगने के कारण दिनभर वनकर्मी परेशान रहे. वहीं देर रात को बेंगाबाद और बड़कीटांड़ सीमाना पर स्थित चोरपहरी जंगल में आग लग गयी. लपटें उठते देख आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गये. कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें