Giridih News :घर में लगी आग, बच्चे के फंसे रहने की सूचना पर परेशान रही पुलिस

Giridih News :सरिया थाना क्षेत्र की पावापुर पंचायत अंतर्गत गड़ैया गांव में शनिवार की दोपहर पूर्वाह्न रूपलाल यादव के घर में आग लग गयी. आग लगने से अफरातफरी मच गयी. सूचना पर टोले-मोहल्ले के लोग पहुंचे तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

By PRADEEP KUMAR | June 15, 2025 12:11 AM
feature

दमकल से पाया गया आग पर काबू, हजारों का नुकसान

सरिया थाना क्षेत्र की पावापुर पंचायत अंतर्गत गड़ैया गांव में शनिवार की दोपहर पूर्वाह्न रूपलाल यादव के घर में आग लग गयी. आग लगने से अफरातफरी मच गयी. सूचना पर टोले-मोहल्ले के लोग पहुंचे तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसी बीच परिजनों को घर के अंदर एक बच्चे के फंसे होने का अंदेशा हुआ. इसकी सूचना मिलने पर जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय, मुखिया पति घनश्याम यादव, अंचल पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन कुमार, थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, एसआई योगेश महतो, एएसआई गणेश लकड़ा, समाजसेवी वीरेंद्र यादव समेत काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे. आग पर काबू पाने का प्रयास तेज किया गया, लेकिन आग की लपट बढ़ती रही. आग व धुएं में बंचे के फंसे रहने की आशंका से परिवार में कोहराम मचा गयी. पुलिस अधिकारियों ने जेसीबी को मंगायी गयी. जेसीबी से पक्के मकान की दीवार को तोड़ा गया.

आग बुझाने के लिए करनी पड़ी दो घंटे मशक्कत

इधर, सूचना पर राजधनवार से दमकल टीम भी पहुंची. लगभग दो घंटे की कठिन मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस बीच पीड़ित परिवार के लोग सभी सकुशल देखे गए. घर में बच्चे के फंसे होने का आशंका अफवाह साबित हुई. परिवार के सकुशल होने पर प्रशासनिक टीम ने राहत की सांस ली. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जाता है. अगलगी से घर में रखा बिचली, कपड़े, लड़कियां सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए. इससे रूपलाल को हजारों रुपये का नुकसान हुआ. पीड़ित मजदूरी करता है. जिप सदस्य श्री पांडेय ने पीड़ित परिजन को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि सरिया सीओ से मिलकर राहत कोष से सहायता दिलायी जाएगी.

सरिया में नहीं है दमकल की व्यवस्था

मालूम रहे कि सरिया अनुमंडल घनी आबादी वाला क्षेत्र है. इसके अस्तित्व में आने में लगभग एक दशक होने को हैं. आग लगने की घटनाएं इस क्षेत्र में होतीं रहती हैं. आग पर काबू पाने के लिए राजधनवार या गिरिडीह से दमकल विभाग की टीम आती है, तब तक काफी नुकसान हो चुका होता है. सरिया अनुमंडल में अग्निशमन सेवा केंद्र की मांग पूर्व से उठती रही है, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं दे रही है. जिप सदस्य ने सरकार से राजधनवार की तरह सरिया में भी अग्निशमन सेवा केंद्र की व्यवस्था की मांग की है, ताकि प्रभावित को समय पर सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version