देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरोटांड़ में गुरुवार की रात किसान राजेंद्र वर्मा के घर में आग लग गयी. इसमें बिचाली, सबमर्सेबल व टुलू पंप, बिचाली काटने की मशीन, फर्नीचर कार्य के लिए रखी गयी लकड़ी, जरूरी कागजात, रस्सी, अनाज समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई है. आग से छत की प्लास्टर, एस्बेस्टस सीट टूटकर बेकार हो गये. राजेंद्र वर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. इसी क्रम में रात करीब एक बजे अचानक घर के एक कमरे से धुआं के साथ आग की लपटें उठने लगी. जानकारी होने पर हो-हल्ला किया, तो गांव के लोग पहुंचे. लोगों ने मौके पर जुटकर डीजल पंप मशीन एवं टंकी में रखी हुई पानी से आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना की सूचना के बाद मुखिया प्रतिनिधि संगम यादव, विनोद पांडेय, सुदामा पांडेय, सुरेश यादव, टोड़ी यादव, राजकुमार महतो, उमेश वर्मा, रमेश वर्मा, दिनेश वर्मा आदि ने गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. साथ ही परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें