प्रभात खबर इंपैक्ट
खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में की गयी छापेमारी, भारी मात्रा में शराब व बियर बरामद
होटल-ढाबों पर एकसाथ हुई छापेमारी
अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल ने राजधनवार थाना क्षेत्र और घोरथंबा ओपी क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों होटल और ढाबों में दबिश दी. कार्रवाई के दौरान कई ढाबों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बियर की पेटियां बरामद की गईं, वहीं मौके पर मौजूद पांच होटल व ढाबा संचालकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. छापेमारी टीम में खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन, घोरथंबा ओपी के पुलिस सहायक अवर निरीक्षक, गृह रक्षक जवान और स्थानीय थाना पुलिस की टीम शामिल रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है