झारखंड से बिहार ले जायी जा रही 26 पेटी विदेशी शराब कार से जब्त, बैरियर तोड़ भागे तस्कर

झारखंड से बिहार में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और 26 पेटी विदेशी शराब कार से जब्त की गयी. इस दौरान बैरियर तोड़कर शराब तस्कर भाग निकले.

By Guru Swarup Mishra | June 5, 2024 10:21 PM
an image

गिरिडीह/खोरीमहुआ: गिरिडीह जिले के पांच थानों की पुलिस ने एक ब्लू रंग की कार (बीआर 01 बीएफ 2358) से 26 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त की है. हालांकि अंधेरे का लाभ उठा कर शराब तस्कर भागने में सफल रहे. गुप्त सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन कर कार्रवाई की. इस दौरान शराब तस्कर बैरियर तोड़कर भाग निकले. हालांकि कार से 26 पेटी विदेशी शराब जब्त करने में पुलिस कामयाब रही.

कैसे हुई कार्रवाई

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को मंगलवार की रात को गुप्त सूचना मिली थी कि जमुआ के रास्ते एक ब्लू रंग की टोयाटा कार में भारी संख्या में अवैध विदेशी शराब बिहार भेजी जा रही है. सूचना मिलते ही एसपी ने तत्काल खोरीमहुआ के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह को नाकेबंदी कर छापेमारी का निर्देश दिया. जब तक पुलिस जमुआ में चेकिंग लगायी, तब तक शराब लदी गाड़ी जमुआ से निकल चुकी थी.

पुलिस ने ऐसे की घेराबंदी

एसडीपीओ नीरज कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह के साथ छापेमारी के लिये निकले. गिरिडीह पुलिस ने तुरंत चकाई थाना को अलर्ट किया. चकाई पुलिस ने नाकेबंदी की, तो शराब लदे वाहन का चालक गाड़ी लेकर देवरी की तरफ लौटने लगा. पुलिस ने सरोन मोड़ पर बैरियर लगा दिया, लेकिन कार इतनी स्पीड में थी कि पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार चालक बैरियर तोड़कर आगे निकल गया. फिर जमुआ, हीरोडीह व राजधनवार थाने की पुलिस की टीम को अलर्ट किया गया. सभी थानों की पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया, तो चालक अपने को फंसता देख राजधनवार थाना क्षेत्र के विशुनपुर के पास गाड़ी छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने वाहन से 26 पेटी विदेशी शराब जब्त की है.

कार पर लगाया गया नंबर फर्जी

बताया जाता है कि गिरिडीह के कुछ शराब तस्करों द्वारा अलग-अलग तरीके से पुलिस को चकमा देकर शराब की खेप को बिहार भेजी जा रही है. इसका खुलासा मंगलवार की रात राजधनवार के विशुनपुर से अवैध शराब लदी टोयाटा कार की जब्ती से हुआ है. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो डैशबोर्ड से पश्चिम बंगाल का एक नंबर प्लेट (डब्ल्यूबी 02 वी 2085) जब्त किया है. अलग-अलग चेचिस नंबर भी मिला है. इससे यह साफ है कि शराब माफियाओं द्वारा फर्जी नंबर लगाकर लग्जरी वाहनों से विदेशी शराब की खेप बिहार भेजी जा रही है. इस संबंध में धनवार थाना में कांड संख्या 130/24, भादवि की धारा 279, 468, 272, 273, 425, 414/34 भादवि एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

छापेमारी में ये थे शामिल

छापेमारी में खोरीमहुआ के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, जमुआ थानेदार मणिकांत कुमार, थाना प्रभारी देवरी सोनु कुमार साहु, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, राजधनवार थाना प्रभारी नन्दु कुमार पाल तथा घोरथंभा ओपी प्रभारी विभूति देव आदि थे.

Also Read: गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा सीट पर जमकर लगा सट्टा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version