31.गिरिडीह128-.
गांडेय. गिरिडीह- टुंडी मुख्य मार्ग पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के भलपहरी पुल के पास तीखे मोड़ पर गुरुवार की शाम चारपहिया वाहन व बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार दंपती जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर गांव के रामचंद्र यादव व सबिया देवी बाइक धनबाद से लौट रहे थे. इसी दौरान चारपहिया वाहन से टक्कर हो गयी. इलाज के क्रम में सबिया देवी ने दम तोड़ दिया. वहीं, महिला के पति को डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.