जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में सोमवार को सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल गांव निवासी गुलाम रसूल के 14 वर्षीय पुत्र मो शहाबुद्दीन की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम और कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार की शाम को शहाबुद्दीन का शव घाटकुल गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मो शहाबुद्दीन एक महीने पहले अपना मामा घर धर्मपुर गया हुआ था. सोमवार की सुबह को वह अपने ममेरे भाई के साथ चावल लेने बाइक से जा रहा था. वह पीछे बैठा हुआ था. इसी क्रम में बाइक ने सड़क के किनारे खड़ी एंबुलेंस में टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गये. दोनों को सदर अस्पताल जामताड़ा पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने शहाबुद्दीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे घायल का इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर घाटकुल पंचायत के मुखिया मो हफीज, पंसस प्रतिनिधि नूर मोहम्मद सहित अन्य पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी.
संबंधित खबर
और खबरें