बिरनी प्रखंड की तेतरिया सलैडीह पंचायत में संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों व स्थानीय मुखिया इस्लाम अंसारी पर गंभीर आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बीडीओ फणीश्वर रजवार को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि पंचायत के सभी डीलरों व यहां के मुखिया व अन्य बिना राशन दिये मशीन में अंगूठा लगाने व राशन प्राप्ति रजिस्टर में हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहे हैं. जबकि, विभागीय अधिकारी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि जून, जुलाई व अगस्त तीन माह का अनाज इसी माह 30 जून तक कार्डधारियों के बीच वितरण करना है. कहा कि हमलोगों को यह आशंका है कि अनाज की कालाबाजारी नहीं हो जाये, क्योंकि तय समय सीमा समाप्त हो गयी है. इधर, बिना राशन दिये मशीन में अंगूठा लगवाने से अनाज की कालाबाजारी की आशंका अधिक है. क्योंकि वितरण की तय तिथि समाप्त हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें