Giridih News : देवरी प्रखंड अंतर्गत असको गांव में शनिवार दोपहर को घर में आग लग जाने की घटना में लगभग डेढ़ लाख की सम्पति जलकर राख हो गयी. इस संबंध में पीड़िता सह सहिया साथी रीना सिंह ने बताया दोपहर में वह अपने घर में खाना खाने के लिए बैठी थी. बहू रसोई में खाना बना रही थी. इसी क्रम में चूल्हे की चिंगारी से पास में रखे बिचाली में आग पकड़ ली. आग को बुझाने का प्रयास किया गया, तब तक घर के अंदर चारों तरफ आग फैल गयी. आगजनी की इस घटना में धान, बिचाली, लकड़ी, चावल, कपड़ा, दो सूटकेस एवं बक्सा में रखे कागजात, लकड़ी का पलंग समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई. हल्ला होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया गया. इसके बाद अग्निशमन दल को बुलाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें