गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेवर कारोबारी से लूटपाट करनेवाले गिरोह के 6 अपराधी हथियार के साथ अरेस्ट
Giridih Crime News: गिरिडीह पुलिस को आज शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. हथियार का भय दिखाकर जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहरी में जेवर कारोबारी विशाल सोनी से लूटपाट करनेवाले गिरोह के छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पासे से दो देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, जेवर कारोबारी से लूटी गयी 10 पीस चांदी की पायल बरामद की गयी है.
By Guru Swarup Mishra | June 14, 2025 2:56 PM
Giridih Crime News: गिरिडीह-जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहरी में जेवर कारोबारी विशाल सोनी से हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करनेवाले गिरोह के छह अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सख्ती से पूछताछ करने पर इन अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस के साथ जेवर कारोबारी से लूटी गयी 10 पीस चांदी की पायल और अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की गयी दो बाइक भी बरामद की गयी है. गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार को मामले का खुलासा किया. 22 मई को सिर्फ तीन अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन इन तीनों अपराधियों की निशानदेही पर जमुआ, धनवार और पचंबा थाना पुलिस ने गिरोह के छह अपराधियों को दबोच लिया.
पुलिस ने इन अपराधियों को किया है गिरफ्तार
गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में धनबाद के झरिया थाना इलाके के साहना निवासी मुनेश्वर बेलदार के साथ पचंबा थाना क्षेत्र के करहरबारी गांव निवासी भोला सिंह, माथाडीह निवासी मोहम्मद समीर अंसारी, पिपराटांड़ निवासी अजय दास, राजू दास, जमुआ थाना इलाके के कुरूमटांड गांव निवासी छोटू सिंह शामिल हैं.
छोटू सिंह के खिलाफ सर्वाधिक 15 केस हैं दर्ज
छह अपराधियों में जमुआ के छोटू सिंह के खिलाफ जमुआ और देवरी थाने में पहले से 15 केस दर्ज हैं, जबकि राजू दास के खिलाफ देवरी और जमुआ में 5 केस दर्ज हैं. भोला सिंह के खिलाफ जमुआ, पचंबा, हीरोडीह और धनवार में 9 केस दर्ज हैं. मुनेश्वर बेलदार के खिलाफ नगर और जमुआ थाने में तीन मामले दर्ज हैं. समीर अंसारी के खिलाफ जमुआ में दो और अजय दास के खिलाफ दो केस दर्ज हैं.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .