गिरिडीह में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे सिरसिया-बड़कीटांड़ गांव के लोग भिड़े, आधा दर्जन घायल, 3 बाईक को फूंका

Giridih Crime News: गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन कर लौटने के दौरान दो गांवों के लोगों में भिड़ंत हो गयी. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. 3 बाईक को लोगों ने फूंक दिया.

By Mithilesh Jha | February 6, 2025 9:35 PM
an image

Giridih Crime News: गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र की मेंढ़ो चपरखो पंचायत के सिरसिया व बड़कीटांड़ के लोगों में बुधवार देर रात मारपीट हो गयी. घटना तब हुई, जब बड़कीटांड़ गांव के लोग सिरसिया गांव की मूर्ति विसर्जन कर घर लौट रहे थे. इस दौरान दोनों पक्षों ने आपस में गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों पक्ष के 2 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

क्या कहता है एक पक्ष?

इस संबंध में सिरसिया के राजेश सोरेन ने जमुआ थाना प्रभारी को बयान दिया है. इसमें कहा है कि बुधवार देर रात उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया की प्रतिमा विसर्जन कर सभी ग्रामीण और छात्र-छात्राएं घर लौट रहे थे. इसी बीच पड़ोसी गांव बड़कीटांड़ का विजय हाजरा, ढालचंद हाजरा, सुरेश हाजरा व अन्य 3 लोगों ने गांव के स्कूल के पास गाली-गलौज की और हमला कर दिया. राजेश सोरेन ने कुछ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार का भी आरोप बड़कीटांड़ के लोगों पर लगाया.

‘हरवे-हथियार से लैस होकर आये और शुरू कर दी मारपीट’

राजेश सोरेन ने कहा कि किसी तरह लोगों को शांत किया गया, लेकिन कुछ देर बाद नकुल हाजरा, सातो हाजरा, जालो हाजरा, जितेंद्र हाजरा, दिलीप हाजरा, पंचानंद हाजरा, बसंत हाजरा, सातो हाजरा, विकास हाजरा, विजय हाजरा, ढालचंद हाजरा और सुरेश हाजरा हरवे-हथियार से लैस होकर आये और मारपीट करने लगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से सिर पर किया वार – राजेश

कहा कि जितेंद्र हाजरा तथा उपेंद्र हाजरा ने जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से उनके (राजेश सोरेन के) सिर पर वार कर दिया. उनका सिर फट गया. राजेश के मुंह पर भी वार किया गया, जिससे उनका दांत टूट गया. बसंत हाजरा ने दिलीप कुमार का सिर कुल्हाड़ी मारकर फोड़ दिया. आवेदन के आधार पर जमुआ थाना में कांड (संख्या 23/24) अंकित कर लिया गया है.

जातिसूचक शब्द प्रयोग करने का सिरसिया के लोगों ने लगाया आरोप

इधर, बसंत हाजरा और नकुल हाजरा समेत अन्य लोगों ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया में उनके बच्चे पढ़ने जाते हैं. सरस्वती पूजा के दिन बच्चे पूजा करने गये, तो सिरसिया के कुछ लोगों ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया. राजेश सोरेन और अन्य ने बच्चों को वहां से भगा दिया. बच्चों ने उन्हें यह बात बतायी. पूछताछ करने सिरसिया गये, तो सभी ने मारपीट शुरू कर दी. 3 बाईक को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान नकुल हाजरा और जितेंद्र हाजरा के साथ बेहरमी से मारपीट की गयी, जिनका इलाज धनबाद में किया जा रहा है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि बुधवार की देर रात को सिरसिया और बड़कीटांड़ के ग्रामीणों में मारपीट की सूचना मिली. सूचना पर दल-बल वहां पहुंचे, तो देखा कि सिरसिया गांव के कुछ लोगों के माथे से खून बह रहा था. कुछ दूरी पर 3 बाईक जल रही थी. पुलिस को देखकर सभी लोग वहां से भाग गये. तीनों जली हुई बाईक को पुलिस थाने ले आयी. बाईक मालिकों का पता लगाया जा रहा है. एक पक्ष से आवेदन मिला है. द्वितीय पक्ष से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में डीजीपी नियुक्ति विवाद : JMM के दावे पर BJP प्रवक्ता अजय साह का बड़ा हमला

PHOTOS: मां काली की शरण में हेमंत सोरेन, कोलकाता के कालीघाट मंदिर में ऐसे की पूजा

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में झारखंड को मिला 26000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, 15000 लोगों को मिलेगा रोजगार

जैक बोर्ड परीक्षा का रास्ता साफ, डॉ नटवा हांसदा झारखंड एकेडेमिक काउंसिल के अध्यक्ष नियुक्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version