गिरिडीह के जंगल से मिला विस्फोटकों का जखीरा, बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे नक्सली

Giridih Naxal News: गिरिडीह जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. गारडीह और मारमी के पास के जंगल से विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ है, जिसे नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए छिपाकर रखा था.

By Mithilesh Jha | February 19, 2025 6:25 PM
an image

Table of Contents

Giridih Naxal News| गिरिडीह, राकेश सिन्हा : गिरिडीह के जंगल पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस और सुरक्षा बलों ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है. जंगल से जिलेटिन समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये हैं. इसमें कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन, गन पावडर, डेटोनेटर आदि शामिल हैं. हालांकि, नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के लिए गये जवानों के गांव में दाखिल होने से पहले ही ग्रामीणों की आड़ लेकर नक्सलियों का दस्ता वहां से भाग गया.

गिरिडीह पुलिस के साथ सीआरपीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

सीआरपीएफ और जिला पुलिस मिलकर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के गारडीह और मरमी गांव के पास के जंगल से सुरक्षा बलों को जिलेटिन और अन्य विस्फोटक मिले. सुरक्षा बलों का मानना है कि नक्सलियों ने ये विस्फोटक यहां छिपाकर रखे थे. यह भी खबर थी कि पवन लंगड़ा और साहेबराम मांझी का दस्ता इलाके में सक्रिय है. इसी सचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की.

नक्सलियों के दस्ते के एकत्र होने की CRPF को मिली थी सूचना

दरअसल, सीआरपीएफ के सीनियर ऑफिसर को सूचना मिली थी की गारडीह और मरमी के पास नक्सली किसी बड़ी योजना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं. इस क्षेत्र में नक्सलियों का एक दस्ता एकत्रित हुआ है. इसी सूचना के आधार पर गिरिडीह के एसपी के निर्देश पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने मिलकर ऑपरेशन शुरू किया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सुबह-सुबह सुरक्षा बलों ने पूरे गांव को घेरा

बुधवार की सुबह जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया. जैसे ही पुलिस गारडीह के पास पहुंची, नक्सलियों को सुरक्षा बलों के आने की भनक लग गयी. ग्रामीणों की आड़ लेकर सभी नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. पुलिस जब गांव में दाखिल हुई, तो ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सुरक्षा बलों के आने की खबर मिल गयी. इसलिए सभी फरार हो गये.

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को मिला विस्फोटकों का जखीरा

इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. नक्सलियों की तलाश में जंगल की खाक छान रहे सुरक्षा बलों के जवानों को पास के ही जंगल में नक्सलियों के एक ठिकाने से जिलेटिन समेत भारी मात्रा में विस्फोटक मिले.

इसे भी पढ़ें

19 फरवरी को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट, यहां चेक करें

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, ओला वृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी

Weather Alert: झारखंड के 3 जिलों में अगले 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वज्रपात का अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version