Giridih News: दो पक्षों में मारपीट में 13 लोग घायल
Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र के बांसडीह पंचायत अंतर्गत नावाबांध गांव के टोला रतोइया में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से कुल 13 लोग घायल हो गये. घायल हुए दोनों पक्षों के लोगों को उनके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले गये. किशोरी राम व चंचला कुमारी को बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है.
By MAYANK TIWARI | May 5, 2025 10:59 PM
देवरी में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों ओर से 13 लोग घायल हो गये. एक पक्ष के किशोरी राम ने बताया कि उनके पुश्तैनी रास्ते में विरोधी पक्ष के लोगों ने घेराबंदी कर दी थी. इससे घर से बाहर निकालकर आवागमन करने में परेशानी हो रही थी. रविवार को रास्ता रोकने से मना किया तो विरोधी पक्ष के लोग अचानक हरवे हथियार से लैस होकर मारपीट करने लगे. मारपीट की घटना में किशोरी राम (50), अशोक राम (49), चंचल कुमारी (15), टिंकू देवी (40), डोमन राम (60), किरण देवी (50) तथा सुशीला देवी (55) घायल हो गयी.
दूसरे पक्ष के लोगों ने भी रखी अपनी बात
दूसरे पक्ष के गणेश राम ने बताया कि सड़क पर चारपहिया वाहन के आवागमन करने को लेकर सोमवार की सुबह मामूली विवाद के बाद शाम में किशोरी राम के पक्ष द्वारा मारपीट की गयी, इसमें दूसरे पक्ष से बबलू राम (26), गणेश राम (45), बच्चू राम (25), सुनीता देवी (40) तथा राजेश कुमार राम (30) घायल हो गए. प्रभारी थानेदार गणेश यादव ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है. इस मामले में किसी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही जांच पड़ताल व आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .