ट्यूशन जाने के लिए कहकर घर से निकला था प्रिंस
प्रिंस ने माता-पिता से कहा था कि वह ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा है. इसके बाद अपने दो दोस्तों के साथ उसरी वाटर फॉल नहाने चला गया. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. प्रिंस को डूबता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. प्रिंस डूबने गया. घटना की जानकारी पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक का शव बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बेटे का शव देखते ही परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक
दोस्तों ने फोन पर दी घटना की जानकारी
मृतक के नाना अर्जुन प्रसाद वर्मा ने बताया कि प्रिंस रविवार को सुबह 8:30 बजे अपने दो दोस्तों के साथ ट्यूशन जाने के लिए निकला था. घंटों बाद भी घर नहीं आया, तो सभी लोग इधर-उधर फोन करके पता करने लगे. 1 बजे के आसपास उसके एक दोस्त का फोन आया कि प्रिंस डूब गया है. उन्होंने बताया कि उनके दामाद बीएसएफ में जवान हैं और वह बंगाल में पोस्टेड है. उनका घर जमुआ थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव में है, लेकिन सिहोडीह में ही घर बनाकर रह रहे हैं. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और उसके शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले की पड़ताल जारी है.
इसे भी पढ़ें :
Chatra News: चतरा में पटाखे की चिंगारी से किराने की दुकान में लगी आग, ढाई लाख का सामान जलकर खाक
प्रज्ञा केंद्र संचालक के साथ मिलकर किया खेल, 112 लाभुकों की राशि गयी एक ही खाते में, मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा
सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए मददगार बना यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, फ्री में मिलती है सारी चीजें