धनवार 20 सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी ने सोमवार को डोरंडा स्थित झारखंड एसएचजी तथा मां काली एसएचजी, दासेडीह के जयराम साव, कारीटांड़ स्थित कपिलदेव राय तथा मां काली एसएचजी की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अध्यक्ष ने संचालकों से आवंटन और वितरण से संबंधित कागजात की जांच-पड़ताल की तथा स्थानीय लाभुकों से भी पूछताछ कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए. उन्होंने इस संबंध में कहा कि धनवार में राशन वितरण संबंधी आयी दर्जनों शिकायतों को लेकर जांच-पड़ताल की गयी. बताया कि कई डीलरों को राशन समय पर आवंटन हुआ, पर उनके द्वारा वितरण नहीं किया गया है. कहा कि इस बाबत पूरी रिपोर्ट के साथ डीसी से शिकायत कर संबंधित संचालकों पर कार्रवाई की अपील की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें