Giridih News: घर में चोरी करते युवक पकड़ाया

Giridih News: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिमरियाधौड़ा गांव में एक घर में चोरी करने के दौरान एक युवक को पकड़ लिया गया. शिकायत के आधार पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

By MAYANK TIWARI | June 6, 2025 2:23 AM
feature

पीड़ित मो फियाज अंसारी ने बताया कि बुधवार सुबह छह बजे उठा, तो देखा कि उसके घर से दो मोबाइल फोन के साथ-साथ पैंट की जेब में रखे 30,000 नकद गायब मिली. इससे पहले रात मंगलवार की रात 2.30 बगल के कमरे में आवाज सुनकर पहुंचा, तो तो एक युवक को देखा. शोर मचाने पर युवक छत से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा. नीचे गिरने के दौरान वह घायल हो गया. इसके कारण वह भाग नहीं सका. स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ा गया. पकड़े गये युवक ने अपना नाम रियाज अंसारी निवासी पहाड़ीडीह बताया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने पहले की रात घर से मोबाइल और नगदी चुरायी थी. इस कार्य में उसका साथी अरमान अंसारी भी शामिल था. चोरी की गयी नकद और एक मोबाइल उसने अपने घर में छिपाकर रखने की बात भी मानी है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची. एक युवक को लोगों ने पकड़ कर रखा था, उक्त युवक से पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version