जमुआ प्रखंड आजसू नेता बरवाडीह निवासी रामेश्वर यादव (50) की मौत मंगलवार रात जमुआ-कोडरमा मुख्य सड़क पर मल्हो के पास हुई दुर्घटना में हो गयी. प्रत्यशदर्शियों के अनुसार रामेश्वर यादव अपनी बाइक से अपने बरवाडीह लौट रहे थे. इस दौरान अचानक एक जानवर के आने से वह सड़क पर गिर गये. इसमें उन्हें गंभीर चोट पहुंची. रात होने के कारण वह काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे. इस दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हो गया. बाद में सूचना पर परिजन पहुंचे और उन्हें जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया. परिजन धनबाद ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि उनकी मौत से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. वह पार्टी के आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे. आजसू प्रखंड़ अध्यक्ष पप्पू खान, मो दिल मोहम्मद अंसारी, दौलत मंडल, बेबी देवी, मीना गिरि, अजय द्विवेदी आदि ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें