कुछ दिनों पहले एक अज्ञात व्यक्ति को सड़क पर अचेत अवस्था में गिरा हुआ पाया गया था. सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले 72 घंटे तक शीतगृह में रखने का निर्णय लिया है, ताकि इस दौरान यदि कोई परिजन या पहचान करने वाला सामने आए तो विधि अनुसार प्रक्रिया पूरी की जा सके. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें