देवरी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की गई, जिनमें झगरुडीह, सुखदेव महुआ, परसाटांड़, बजगुन्दा, पतालडीह, घसकरीडीह पचंबा, चहाल, खसलोडीह पथराटांड़, भेलवाघाटी, रमनीटांड़, हरकुंड, मनकडीहा, डहुआटांड़, खरियोडीह, गरहाटांड़ में नमाज अदा करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए देवरी, भेलवाघाटी, हीरोडीह थाना व गुनियाथर ओपी के पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र में गश्त करते रहे.
संबंधित खबर
और खबरें