बीडीओ ने कहा कि गुरुवार को उक्त एसएचजी दुकान का जांच किया गया, इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों व नूरी एसएचजी दुकान के कई महिला सदस्यों से पूछताछ कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया है. कहा कि खेती का दिन चलने के कारण उक्त एसएचजी ग्रुप के कई महिला सदस्यों से पूछताछ नहीं हो सकी है. कहा फिलहाल जांच की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, बाकी उक्त एसएचजी पीडीएस दुकान के सदस्यों से पूछताछ किया जायेगा और मांगी गई रजिस्टर वगैरह का जाँच पड़ताल के बाद प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक नियम संगत जो कारवाई होगी वो किया जायेगा. जांच के दौरान मौके पर एमओ नीलेश कुमार, प्रखंड कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक सिन्हा, वार्ड सदस्य सरफराज अंसारी सहित नूरी एसएचजी पीडीएस दुकान के कई महिला सदस्य सहित कई स्थानीय महिला पुरुष उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें