Giridih News: आटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मृतक की मंगेतर व आटो चालक घायल
Giridih News: चतरो-गावां मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के नायकडीह गांव के पास बाइक व ऑटो की आमने-सामने टक्कर में मंगेतर को लेकर खरीदारी करने जा रहे बाइक सवार युवक रमेश हेंब्रम (26) की मौत हो गयी. वहीं ऑटो के चालक समेत दो लोग घायल हो गये. घायलों में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव की युवती सोना मुर्मू 21 वर्ष व जमुआ थाना क्षेत्र के बाटी गांव निवासी ऑटो चालक अब्दुल अजीज 60 वर्ष शामिल हैं.
By MAYANK TIWARI | June 10, 2025 2:12 AM
मृतक रमेश हेंब्रम (26) चिहरा, जमुई-बिहार थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव निवासी चंद्रा हेंब्रम का पुत्र है. आशंका है कि गर्दन व चेहरे में छड़ घुस जाने से युवक की मौत हुई है. घटना की सूचना पर जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, उस्मान अंसारी, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मोजाहिद अंसारी, माले के प्रखंड सचिव मुस्तकीम अंसारी ने देवरी स्थित अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. मिली जानकारी के मुताबिक जमुआ से लोहे की छड़ व चदरा लेकर भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के रमनीटांड़ जा रहे ऑटो व रमेश की बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी.
दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया गिरिडीह
हादसे के बाद घायल ऑटो चालक अब्दुल अजीज, बाइक सवार रमेश हेंब्रम व उसकी मंगेतर सोना मुर्मू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी भेजवाया गया. वहां चिकित्सक ने रमेश हेंब्रम को मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक युवक के चेहरे में छड़ प्रवेश हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इधर, घटना में घायल युवती सोना मुर्मू व ऑटो चालक अब्दुल अजीज को बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया. सूचना पर देवरी थाना के एसआई रामपुकार सिंह व उपेंद्र यादव ने नायकडीह गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को व बाइक को जब्त कर लिया.
देर से पहुंची पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना
नायकडीह के पास हुई सड़क दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची देवरी पुलिस को विलंब से पहुंचने के आरोप में विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि टक्कर की घटना दोपहर 01:40 बजे हुई. इसकी सूचना तत्काल देवरी थाना की पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस की टीम 02:17 बजे वहां पहुंची. थाना से महज चार किलोमीटर पहुंचने में पुलिस को 37 मिनट का समय लग गया.
शादी की तैयारी में जुटा था रमेश, मातम में बदली परिजनों की खुशी
नायकडीह के पास ऑटो व बाइक की टक्कर की घटना में असामयिक मृत्यु का शिकार हुआ रमेश हेंब्रम 26 वर्ष अपनी शादी की तैयारी में जुटा हुआ था. एक माह बाद उसकी शादी होनेवाली थी. इसे लेकर युवक व युवती के परिजनों की खुशियां मामत में तब्दील हो गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .