कार्डधारियों ने कहा कि डीलर बिना अनाज दिए वर्ष 2024 के सितंबर माह का अंगूठा कार्डधारियों से ई-पॉस मशीन में लगाकर अनाज नहीं दिया. कहा कि डीलर द्वारा कहा जाता है कि अंगूठा नहीं लगाओगे तो अगले माह का अनाज नहीं मिलेगा और अनाज लैप्स हो जाएगा, या फिर राशन कार्ड रद्द हो जाएगा. इसके बाद वह डराकर अंगूठा लगवा लेता है. कहा कि सितंबर माह के अलावे कई कार्डधारियों को बीते वर्ष 2024 अक्टूबर तो किसी का नवंबर तो किसी को दिसंबर का भी अनाज नहीं मिला है. बकाये अनाज की मांग डीलर से करते हैं तो कहता है कि उपर से मिलेगा, तो दे देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें