Giridih News: गिरिडीह में चेन स्नैचिंग गिरोह फिर से सक्रिय
Giridih News: गिरिडीह शहर में चेन छिनतई की घटनाएं एक बार फिर सिर उठाने लगी है. ताजा मामला मंगलवार देर शाम का है, जब आरके महिला कॉलेज के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने एक महिला से करीब दो लाख रुपये की सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये.
By MAYANK TIWARI | April 16, 2025 12:35 AM
महिला से चेन छीनने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पीड़िता की पहचान नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी खुशबू रंजन के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि वह बरगंडा स्थित छपरिया जनरल स्टोर से सामान खरीदकर घर लौट रही थी. जैसे ही वह आरके महिला कॉलेज के समीप पहुंची, पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए और गले से चेन झपट कर तेज रफ्तार में फरार हो गए.
पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल पर की जांच
आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है
नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके. शहर में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
लोगों ने चेन स्नैचिंग जैसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .