Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह का 12 वर्षीय सत्यम कुमार 32 दिन बाद घर लौटा. उसके घर घर वापसी से परिजनों ने राहत की सांस ली है. पांचवीं कक्षा में असफल होने पर मां ने डांट लगायी, तो सत्यम आठ अप्रैल को घर से भाग गया था.
By MAYANK TIWARI | May 11, 2025 12:59 AM
परिवार व प्रशासन प्रयास से 32 दिन पहले घर से भागा बच्चा सुरक्षित अपने घर लौट आया. उसके लापता होने पर परिवार ने मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. परिजन दिन-रात उसकी तलाश में लगे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. 30 अप्रैल को अचानक सत्यम ने अपनी मां को एक अनजान नंबर से फोन कर सूचना दी कि वह इस समय असम में है.
गिरिडीह से पहले मधुपुर गया, फिर कोलकाता होते हुए असम पहुंच गया
उसने बताया कि वह गिरिडीह से पहले मधुपुर गया, फिर कोलकाता होते हुए असम पहुंच गया. वहां एक महिला ने उसे देखा और जलपाईगुड़ी स्थित चिल्ड्रेन होम में पहुंचा दिया. वह घर को बहुत याद कर रहा था और अपनी मां से बात करना चाहता था, लेकिन उसे अनुमति नहीं दी गयी. मौका मिला तो उसने मां को फोन किया. सूचना मिलते ही गिरिडीह जिला प्रशासन हरकत में आया और त्वरित कार्रवाई करते हुए सत्यम को वापस लाया. फिलहाल सत्यम अपने घर पर सुरक्षित है और परिवार ने प्रशासन व चिल्ड्रेन होम के कर्मचारियों का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .