पहले पक्ष के दीपक गोस्वामी ने बताया कि उनके गोतिया एक जमीन को घेरने के लिए बाउंड्रीवाल बना रहे थे. विवादित जमीन उनके घर के दरवाजे के सामने है. इस संबंध में पचंबा थाना को सूचना दी गयी थी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर लौट गयी. बाद में जब पहले पक्ष की बिंदिया देवी शिकायत दर्ज कराने थाने जा रही थीं, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें रास्ते में रोककर मारपीट की. यह खबर मिलते ही घर के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर झड़प हो गयी. इस घटना में पहले पक्ष से बिंदिया देवी, दीपक गोस्वामी, सुनील गोस्वामी, लखन गोस्वामी, प्रीति कुमारी और प्रियंका गोस्वामी घायल हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें