Giridih News: सीओ ने बीज दुकानों का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

Giridih News: सीओ ने बताया अभी खेती-बाड़ी का समय है. इस समय किसान धान व भदई की खेती के लिए खाद-बीज खरीदते हैं. ऐसे में दुकानदार किसानों से अधिक वसूली नहीं करे, इसके लिए उपायुक्त के निर्देश पर जांच की जा रही है. दुकानदारों को किसी भी सूरत में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर खाद-बीज नहीं बेचने की हिदायत दी.

By MAYANK TIWARI | June 27, 2025 7:54 PM
an image

बेंगाबाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने गुरुवार को बेंगाबाद प्रखंड की खाद-बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने दुकानदार और ग्राहकों से पूछताछ की. सीओ ने बताया अभी खेती-बाड़ी का समय है. इस समय किसान धान व भदई की खेती के लिए खाद-बीज खरीदते हैं. ऐसे में दुकानदार किसानों से अधिक वसूली नहीं करे, इसके लिए उपायुक्त के निर्देश पर जांच की जा रही है. दुकानदारों को किसी भी सूरत में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर खाद-बीज नहीं बेचने की हिदायत दी. उन्होंने किसानों को भी सतर्क करते हुए कहा कि, वह दुकानदार से बिल अवश्य लें. ऐसे में उनके साथ धोखाधड़ी नहीं होगी. धान के बीज की कीमत का निर्धारण नहीं हो पाया है, जबकि खाद में सरकारी दर निर्धारित है. खाद के बोरे में किसानों को भुगतान करने वाली मूल्य भी प्रिंट रहती है. ऐसे में किसान अधिक मूल्य देने से बचे. साथ ही दुकानदारों को भी सचेत किया है कि खाद के बोरे को निर्धारित दर पर ही किसानों के बीच बेचे. अधिक मूल्य लिये जाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version