भाकपा माले हरियाडीह लोकल कमेटी का सम्मेलन शनिवार को बुतरुआटांड़ पार्टी ब्रांच में हुआ. अध्यक्षता तीन सदस्यीय मंडली में शामिल जवाहर यादव, ब्रह्मदेव हाजरा व सोनी देवी तथा संचालन अशोक पंडित ने किया. सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय लोकल कमेटी का गठन किया गया. टेकनारायण यादव को लोकल कमेटी के सचिव चुने गये. इस दौरान पूर्व सचिव की रिपोर्ट को 21 सदस्यीय पैनल सर्वसम्मति से पारित किया. पर्यवेक्षक जिला कमेटी सदस्य रामकिशुन यादव ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य नये सिरे से इलाके में पार्टी को मजबूत करना तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन तेज करना है. मौके पर फुलदेव यादव, शिबू यादव, दारोगी हाजरा, महेंद्र हजरा, कंचन देवी, सुमा देवी, अनीता देवी, ज्योति देवी, शांति देवी, माया देवी, मनोज पंडित, काली हाजरा, विकास हाजरा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें