शाम शाम छह बजे तक मंदिर में पूजा के लिए लोग पहुंचते रहे. शिवभक्तों की सुविधा के लिए स्थानीय प्रशासन और मंदिर कमेटी के सदस्य सुरक्षा व्यवस्था में जुट रहे. लोगों को बारी-बारी से जलाभिषेक के लिए गर्भगृह भेज रहे थे. वहीं, मंदिर और आसपास में पूजा सामान की कई दुकानें सजी हुई थीं. मंदिर परिसर हर-हर महादेव, बोल बम के जयकारे से गूंजता रहा. महिलाओं ने सोमवारी का व्रत रखा. हरिहरधाम मंदिर में शाम में भगवान शंकर का शृंगार व आरती का आयोजन किया. मंदिर के पुजारी विजय पाठक ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवारी पर काफी संख्या में लोग पहुंचे. इसके अलावा बगोदर थाना शिव मंदिर, नीचे बाजार शिवाला मंदिर, मंझलाडीह शिव मंदिर, कृष्णा नगर के पंचमुखी मंदिर, प्राकृतिक धाम, हनुमानगढ़ी, पत्थलडीहा-खटैया समेत अन्य शिवमंदिरों में पूजा व जलाभिषेक के लिए लोगों की भीड़ जुटी.पत्थलडीहा-खटैया मंदिर में भंडारा का भी आयोजन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें