GIRIDIH NEWS: इतिहास लिखने में भेदभाव किया गया : मनीष जायसवाल

GIRIDIH NEWS: विष्णुपद मंदिर जिसे तोड़ दिया गया था, उसको फिर से अहिल्या बाई ने बनवाया. उक्त बातें अहिल्या बाई होल्कर जयंती के अवसर पर झारखंडधाम के विवाह भवन के सभागार में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को कही.

By MAYANK TIWARI | May 21, 2025 11:24 PM
feature

इतिहास लिखने में भेदभाव किया गया. महान विभूतियों को नजर अंदाज किया गया और कुछ को ज्यादा महिमा मंडित किया गया है. उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई का आठ साल के उम्र में विवाह हुआ. 30 वर्षों तक उन्होंने राज किया. शिव भक्त थी. बचपन से ही शिव की उपासना में लगी रहती है. अहिल्या बाई के साहस देख राजा प्रभावित हुए और अपने पुत्र से उसका विवाह करवाया. आज मंदिरों का जीर्णोद्धार हो रहा है, इसके पहले अहिल्याबाई होल्कर ने तीन सौ मंदिरों का जीर्णोद्धार किया. पहलगाम में 26 लोगों की हत्या आतंकियों ने की, तो नरेंद्र मोदी ने चढ़कर जवाब दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में जब भी आतंकियों ने हमले किए, भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. जब मुंबई में ताज होटल पर हमला हुआ तो भारतीय एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई के लिए आदेश मांगा, लेकिन तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने सेना को जवाबी कार्रवाई करने से मना कर दिया. पत्थरबाजी करने वालों को मारने से मना किया.

कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया : नीरा यादव

विशिष्ट अतिथि कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि अहिल्याबाई के 30 वर्षों के शासनकाल में कभी अकाल नहीं पड़ा. भीख मांगते हुए कोई पकड़ा जाता था, तो उसे दंड मिलता था. सोमनाथ, काशी विश्वनाथ, रामेश्वरम सहित सभी महत्वपूर्ण मंदिरों का जीर्णोद्धार किया. आज की मोदी सरकार और अहिल्या बाई होल्कर का शासनकाल काफी हद तक मिलता है. भारत की सेना 1971 में लाहौर तक पहुंच गई, लेकिन इंदिरा गांधी ने समझौता कर सैनिकों एवं करोड़ों देश वासियों के हौसले को कुचल दिया. 93000 पाक सैनिकों को छोड़ दिया और भारतीय 54 सैनिकों को छोड़ दिया. कहा कि आज पूरी दुनियां भारत के साथ है. गांडेय के पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि अहिल्याबाई युद्ध नहीं चाहती थी, लेकिन यदि कोई उकसाता तो पीछे नहीं हटती थी. कहा कि अहिल्याबाई ने संस्कृति, धर्म एवं शिक्षा के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए कई कार्य किए. कहा न केवल मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया, बल्कि स्कूल भी खुलवाए. जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि स्त्रियों को संपत्ति के अधिकार अहिल्याबाई ने दिलाया. महिला सैनिक भी बनायी. कृषि के क्षेत्र में कई बदलाव किये. रजवाड़े के खेतों को किसानों को दे दिया.

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री महेंद्र वर्मा व विषय प्रवेश कार्यक्रम के संयोजक संदीप डंगाइच ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश मंडल, जिला उपाध्यक्ष उदय सिंह, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, गुड्डू सिंह, हीरोडीह मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, झारखंडधाम मंडल अध्यक्ष गंगाधर वर्मा, दशरथ वर्मा, मनीष वर्मा, श्रीकांत शर्मा, कार्तिक मंडल, सुधीर राय, अनिल सिंह, राजेंद्र पंडित, वकील विश्वकर्मा, लक्ष्मण यादव, विजय पांडेय, पोबी, प्रकाश यादव, खूबलाल राय, संजय पंडित, कार्तिक मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version