जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंच कर गिरिडीह सदर प्रखंड क्षेत्र के पांच टीबी मरीजों को गोद लिया. उन्होंने इन सभी मरीजों को पोषाहार किट सौंपते हुए अगले छह महीनों तक नियमित पोषण आहार देने का आश्वासन दिया. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रेखा झा, एसटीएस गौतम कुमार, एलटी रमाकांत मिश्रा, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, एसटीएलएस और एनटीइपी के सुपरवाइजर मौजूद थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समाज कल्याण पदाधिकारी के इस मानवीय पहल का स्वागत किया. वहीं स्नेह कश्यप ने समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी आगे आने की अपील की, टीबी मरीजों की सहायता कर इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिले.
संबंधित खबर
और खबरें