महज पांच दिन बाद ही बीडीओ ने एक नया आदेश जारी कर चार रोजगार सेवकों को दूसरी पंचायत में पदभार संभालने को कहा है. मजे की बात यह है कि पांचों रोजगार सेवकों ने इससे पूर्व की पंचायत में कार्यभार भी नहीं संभाला था. एक रोजगार सेवक पर बीडीओ की मेहरबानी दिखी है. वह कर्णपुरा से मधवाडीह भेजे गये थे. नये आदेश में उन्हें पुन: कर्णपुरा में तैनाती मिल गयी है. 22 मई के आदेश में बड़कीटांड़ के रोजगार सेवक को सोनबाद, मधवाडीह को कर्णपुरा, सोनबाद को भंडारीडीह और भंडारीडीह को बड़कीटांड़ पंचायत भेजा गया था. बीडीओ ने सभी को एक सप्ताह के अंदर नयी आवंटित पंचायत में पदभार ग्रहण करने को कहा था. वे पदभार संभालते, इससे पूर्व नया आदेश आ गया.
संबंधित खबर
और खबरें