इन दिनों सरिया में किसानों के बगीचे में बेल के पेड़ फलों से लदे हुए हैं. इससे किसानों में खुशी का माहौल है. गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में इसकी मांग बढ़ जाती है. कालेश्वर महतो ने बताया कि उनके बगीचे में अलग-अलग किस्म के बेल के पेड़ हैं. जो इन दिनों फलों से लदे हुए हैं. बताया कि खासकर मई और जून के महीने में इसकी खूब बिक्री होती है. हर साल 10 से 15 हजार रुपये की आमदनी होती है. वहीं इसे उपजाने में कोई खास मेहनत भी नहीं होती. शंकर प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष उनके बगीचे में बेल की अच्छी खेती हुई है. वे व्यापारियों को थोक भाव में बेल बेचते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें